HomeBreaking Newsहल्द्वानी ब्रेकिंग : इस बार विंटर कार्निवाल नैनीताल में नहीं ,...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : इस बार विंटर कार्निवाल नैनीताल में नहीं , पढ़ें आदेश

हल्द्वानी। नैनीताल में 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आयोजित होने वाला विंटर कार्निवाल स्थगित कर दिया गया है। जानकारी देते हुये सचिव नैनीताल महोत्सव समिति/जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द कुमार गौड़ ने बताया है कि विंटर कार्निवाल 2020 के आयोजन हेतु आयोजन समिति के तकनीकी सहयोगी उत्तराखण्ड पैराग्लाइडिग एसोेसिएशन द्वारा अवगत कराया गया है कि द्वितीय उत्तराखण्ड ओपन एक्ससी कम्पटीशन 2020 प्रतियोगिता एवं अन्य एरो स्पोटर्स हेतु प्रस्तावित तिथियां मौसम विज्ञान केन्द्र आईएमडी देहरादून की रिपोर्ट के अनुसार अनुकूल नही हैै। मौसम के मिजाज को देखते हुये पैराग्लाइडिग, हाॅट एअर बैलुनिंग, पैरामोटरिंग, हैंग ग्लाइडिग एवं एमटीवी प्रतियोगितायें कराना सम्भव नही है। श्री गौड ने बताया कि सभी हित धारकों से विचार विमर्श करने के उपरान्त निर्धारित तिथियों को संशोधित करने के प्रस्ताव प्राप्त हुये है।

गौड ने बताया कि वर्णित सभी तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुये विंटर कार्निवाल 2020, 26 दिसम्बर की पूर्व निर्धारित तिथियो तथा आयोजनो को एतद् द्वारा निरस्त किया जाता है। उन्होने कहा कार्निवाल की संशोधित तिथियो से पृथक से सूचित किया जायेगा।

सुनो कहानी/ रतन चंद रत्नेश की दो लघु कथाएं/ समाधान और काम धाम

सुबह साढ़े तीन बजे कर रहे थे पार्टी, क्रिकेटी सुरेश रैना और गायक गुरू रंधावा समेत 34 सेलेब्रेटीज गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments