✍️ अब पहले की तरह परेशानियों से नहीं होना पड़ेगा दो—चार
✍️ डीएम अनुराधा ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, दिए निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में पहली बार विजय दिवस संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में होगा। इससे पहले नुमाईशखेत मैदान, स्वराज भवन आदि स्थानों होता था। बारिश होने पर कार्यक्रम में खलल भी पड़ता था। इस बार इस तरह की परेशानियों से भी लोगों को दो चार नहीं होना पड़ेगा। कार्यक्रम की भव्यता के लिए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
26 जुलाई को जिले में कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो गई हैं। जिले के शहीद की वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित होता है। इस बार कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी पाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कै. जीएस बिष्ट से कार्यक्रम को लेकर जानकारी ली। पहली बार यह कार्यक्रम ओडिटोरियम में आयोजित हो रहा है। इससे पहले नुमाईश्खेत, स्वराज भवन, आशीर्वाद भवन तथा शहीद स्मारक स्थल पर आयेाजित किया जाता रहा है। मौसम होने पर कई बार पूर्व में कार्यक्रम फीका हो गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्थगित करने पड़े, लेकिन इस बार इस तरक की परेशानी नहीं होगी। कार्यक्रम पेश करने के लिए स्कूलों के बच्चों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। देशभक्ति कार्यक्रम से लेकर लोकनृत्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।