Big News : होटल में महिला सिपाही संग पाये गये पुलिस के यह लापता सीओ, नौकरी तो गई ही, पत्नी की नजरों में भी गिरे

सीएनई रिपोर्टर छुट्टी लेकर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए यूपी पुलिस के सीओ साहब की तलाश में पूरा महकमा जुट गया। सर्विलांस की मदद से…


सीएनई रिपोर्टर

छुट्टी लेकर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए यूपी पुलिस के सीओ साहब की तलाश में पूरा महकमा जुट गया। सर्विलांस की मदद से इनकी लास्ट लोकेशन को तलाशते पुलिस टीम एक होटल में जा पहुंची, लेकिन वहां का नजारा देख पुलिस के होश भी फख्ता हो गये।


काम की खबर : आज से पूरे 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

पुलिस के यह जिम्मेदार अधिकारी एक महिला सिपाही के साथ कमरे में रंगरेली मना रहे थे। अब पुलिस की यह ढूंढखोज अनुशासनात्मक कार्रवाई में जाकर खत्म हुई। सीओ साहब नौकरी से तो गये ही, अपनी पत्नी की नजरों में भी हमेशा के लिए गिर चुके हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का है। यहां एक महिला सिपाही के साथ लापता हुए सीओ कृपा शंकर कनौजिया को निलंबित कर दिया गया है। डीजीपी की संस्तुति पर गृह विभाग ने यह कार्रवाई की है। सीओ कानपुर के होटल में महिला सिपाही के साथ पाए गए थे।

Bageshwar : अतिवृष्टि से एक परिवार पर कहर बनकर टूटी, पति—पत्नी व एक माह का बच्चा जिंदा दफन, रात हुआ यह दिल दहलाने वाला हादसा

हुआ यूं कि कनौजिया ने 6 जुलाई को एसपी उन्नाव से पारिवारिक वजहों से छुट्टी मांगी। जब छुट्टी मंजूर हुई तो वो घर जाने की बजाय कानपुर एक होटल में महिला सिपाही के साथ चले गये। सीओ साहब ने सोचा कि रंगरेली मनाने के दौरान कोई डिस्टर्ब न करे अतएव अपने प्राइवेट और सरकारी, दोनों मोबाइल नंबर बंद कर दिए।

इसी बीच इनके दोनों नंबर बंद मिलने से इतनी पत्नी परेशान हो गई तो उसने कोतवाली फोन मिलाया। वहां जवाब मिला कि उनके पति तो छुट्टी लेकर घर के लिए निकले है।

हल्द्वानी : 7 अगस्त को इन केंद्रों पर होगी जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा, देखें लिस्ट

अनहोनी की आशंका से पत्नी की चिंता और बढ़ गई तो उसने सीधे एसपी उन्नाव को फोन कर दिया। एसपी ने एक पुलिस अधिकारी के गायब होने के मामले को बेहद गम्भीरता से लेते हुए पूरी सर्विलांस टीम लगा दी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

पता चला कि सीओ कृपा शंकर कनौजिया का मोबाइल नेटवर्क कानपुर में एक होटल में आकर बंद हो गया था। अतएव पुलिस टीम होटल चल दी। होटल के कमरे में जैसे ही पुलिस टीम दाखिल हुई वहां का नजारा देख हैरान रह गई।

जिस सीओ को लेकर पुलिस इतनी चिंतित थी वह तो वहां एक महिला सिपाही साथ पाये गये। पुलिस ने इस बीच सीसीटीवी फुटेज भी निकाल ली। जिसमें दोनों होटल में एंट्री करते दिख रहे हैं। अब सीओ नौकरी से तो गये ही, साथ ही पत्नी की नजरों में भी हमेशा के लिए गिर चुके हैं।

अन्य खबरें

कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर उत्तराखंड समेत इन राज्यों के पर्यटन स्थलों पर सख्त हुआ केंद्र

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर उत्तराखंड सरकार हाई अलर्ट, जिलाधिकारियों को दिए निर्देश


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *