सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सरकार द्वारा जारी किए गए नए खाद्य सुरक्षा कार्ड से जिला अस्पताल में बीपीएल परिवारों को मिलने वाली सुविधाएं अब नहीं मिल पा रही हैं। जिससे परेशान कई बीपीएल परिवारों ने सीएमएस विनोद टम्टा का घेराव किया। सीएमएस द्वारा सरकार द्वारा निर्देशो की जानकारी देने के बाद समझाने पर मान गए।
सरकार द्वारा इन दिनों ऑनलाइन राशन कार्ड जारी किए जा रहे हैं, जिसमें कार्ड धारक को कार्ड दिया जा रहा है। पूर्व में जारी कार्ड की फोटो कॉपी देने पर चिकित्सालय में बीपीएल परिवार को निशुल्क जांच व इलाज की सुविधा मिलती थी, परंतु नए कार्ड से यह सुविधा नहीं मिल पा रही है। सोमवार को कई मरीज बीपीएल कार्ड लेकर निशुल्क इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्हें निशुल्क इलाज नहीं मिल पाया।
जिससे गुस्साए बीपीएल परिवारों ने वहां बैठे सीएमएस डॉ. विनोद टम्टा का घेराव किया तथा कहा कि पूर्व से उन्हें निशुल्क जांच आदि की सुविधा मिलती आ रही है, परंतु अब उनसे यह सेवा के लिए मना किया जा रहा है। उन्होंने इस व्यवस्था के प्रति नाराजगी व्यक्त की तथा निशुल्क इलाज देने की मांग की। सीएमएस डॉ. टम्टा ने मरीजों व उनके तीमारदारों को समझाया कि नया कार्ड मात्र खाद्य सुरक्षा के लिए जारी किया गया है इसमें स्वास्थ्य सुविधा के लिए स्पष्ट आदेश नहीं हैं, जिस पर मरीज मान गए तथा उनहोंने सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त की। कहा कि सरकार को इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने होंगे। इस दौरान नयन सिंह, राजेंद्र कुमार, मुकेश सिंह, जगत सिंह, नवीन कुमार, दीपा देवी आदि उपस्थित थे।