रामनगर। रोडवेज में काम करने वाले एक व्यक्ति के गेबुआ स्थित फार्म हाउस पर दो दिन पहले चोरी हो गई। चोर ग्रिल तोड़कर उनके फार्म हाउस में घुसे और एसी, चादर, पंखा, पानी की मोटर, पर्दे और एक एयर गन ले उड़े। उन्होंने आज इस घटना की लिखित तहरीर पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शक के आधार पर कुछ नशेड़ी लोगों से पूछताछ भी शुरू की है। बता दें कि शिकायत करर्ता ग्रेट वालिया ने तहरीर सौंप कर चोरी की घटना से पुलिस को अवगत कराया।
रामनगर न्यूज :गेबुआ के फार्म हाउस से एयरगन समेत, पर्दे, एसी,चादर पंखा और पानी की मोटर ले उड़े चोर
By DEEPAK ADMIN
0
65
RELATED ARTICLES

