CrimeNainitalUttarakhand

हल्द्वानी ब्रेकिंग: गैंग बनाकर दे रहे थे अपराधों को अंजाम, चारों दबोचे

✍🏻 मारपीट मामले में एक गिरफ्तार, 05 युवकों से 05 तमंचे व 05 जिंदा कारतूस बरामद

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों के चलते जिले में पुलिस पूरी चौकसी बरत रही है और निरंतर चेकिंग कर अपराधियों को पकड़कर भयमुक्त वातावरण बनाने में जुटी है, ताकि चुनाव में कोई खलल नहीं डालने पाए। इसी क्रम में जिलांतर्गत पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर व मारपीट मामले में 05 युवकों को 05 तमंचों व 05 जिंदा कारतूस के साथ दबोचा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर क्षेत्रान्तर्गत 21 वर्षीय युवक चन्दन सागर पुत्र छत्रपाल निवासी शिवलालपुर रियूनिया रामनगर तथा 19 वर्षीय अंकित उर्फ छोटू पुत्र सुभाष सिंह निवासी लूटाबड़, रामनगर आदि गैंग बनाकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। इससे आम जनता में दहशत थी। इस पर पुलिस ने 28 मार्च 2024 को दोनों के विरुद्ध 2/3 गैंगस्टर अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया था। इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित हुई। इस टीम ने तलाश शुरू करते हुए चन्दन सागर उर्फ सागर व अंकित सिंह उर्फ छोटू को अपने 02 साथियों 19 वर्षीय आदित्य सिंह उर्फ मिन्टा पुत्र राकेश सेनी निवासी ललितपुर हल्दुआ, रामनगर व 21 वर्षीय भानु प्रताप बिष्ट उर्फ लक्की पुत्र जसपाल सिंह बिष्ट, निवासी पम्पापुरी, रामनगर के साथ सावल्दे में ढेला पुल के नीचे से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।

उक्त चारों के कब्जे से 01-01 अवैध देशी तमंचा मय 01-01 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। इन चारों के विरूद्व धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम में कोतवाली रामनगर में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल, उप निरीक्षक तारा सिंह राणा व जोगा सिंह, कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, संजय कुमार, जसवीर सिंह व महबूब आलम शामिल रहे।
मारपीट मामले में मुख्य आरोप पकड़ा

रामनगर में ही दूसरा मामला मारपीट का है। गत 04 अप्रैल को वादी सैफ कुरैशी पुत्र समीम निवासी खताड़ी रामनगर, जिला नैनीताल ने तहरीर दी कि 03 अप्रैल 2024 को लक्की कश्यप, रोमी, अनसुमन व अन्य 10-12 लोगों ने लखनपुर में लाठी डण्डों, लोहे की राड व धारदार हथियारों से मारपीट की तथा गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर में धारा 147, 148, 324, 504, 506 भादवि बनाम लक्की कश्यप आदि पंजीकृत कर अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक जोगा सिंह को सौंपी गई। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने सभी सम्भावित स्थानों पर दबिश दी और अभियोग के मुख्य आरोपी लक्की कश्यप पुत्र संजीव कश्यप निवासी मोतिमहल बम्बाघेर, रामनगर को चोरपानी से लूटाबड़ की ओर से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 12 बोर का एक तमन्चा मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। इसके विरूद्व धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जोगा सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार व जसवीर सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती