भवाली : नहीं सुधरे यह दो शातिर, बाइक चोरी में फिर गिरफ्तार !

पहले भी जा चुके हैं जेल, 24 घंटे में दबोचे गए सीएनई भवाली। रोडवेज पार्किंग वाली गली से बाइक चोरी के एक मामले में पुलिस…

भवाली : नहीं सुधरे यह दो शातिर, बाइक चोरी में फिर गिरफ्तार !

पहले भी जा चुके हैं जेल, 24 घंटे में दबोचे गए

सीएनई भवाली। रोडवेज पार्किंग वाली गली से बाइक चोरी के एक मामले में पुलिस ने दो शातिर बाइक चोर नेत्रपाल यादव और हेम चंद्र आर्या को रिपोर्ट दर्ज होने के महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। यह दोनों शातिर वाहन चोर हैं और पहले भी बाइक चुराने के आरोप में जेल जा चुके हैं।

एसआई दिलीप कुमार ने की विवेचना : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस वादी मौ. शाकिर मोहमद शाकिर पुत्र स्व. हैदर अली निवासी शहनाज बैण्ड भवाली चौराहा थाना भवाली जनपद नैनीताल द्वारा थाना भवाली में तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बाइक संख्या यूपी 25 बीई 2560 पैशन भवाली रोडवेज पार्किंग वाली गली से गत 14 अक्टूबर की रात चोरी हो गयी है। वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली भवाली में धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा विवेचना एसआई दिलीप कुमार के सुपुर्द की गई।

एसएसपी नैनीताल के आदेश के क्रम में सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण तथा वरिष्ठ एसआई प्रेम विश्वकर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी०सी०टी०वी० फुटेज के आधार पर सुरागरसी पतारसी कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी की। जिनके पास से बाइक बरामद हुई।

पुलिस ने गिरफ्तार किये यह दो आरोपी —

हेम चन्द्र आर्या पुत्र पूरन राम उम्र 24 वर्ष निवासी रेहड़ थाना भवाली जिला नैनीताल मूल पता ग्राम पस्तोला पोस्ट हेड़ाखान तथा शिवम यादव उर्फ सिम्मी पुत्र नेत्रपाल यादव उम्र 18 वर्ष निवासी भदईपुरा थाना रूद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। शिवम यादव और हेम चंद्र आर्या दोनों पूर्व में भी बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम में एसआई दिलीप कुमार, कांस्टेबल भानू प्रताप, तारा कम्बोज आदि शामिल रहे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *