बागेश्वर। सरयू नदी में बह रहे पुलिसकर्मी को पांच युवकों अपनी जान की बाजी लगा कर बचा लिया। बागेश्वर में पांचों युवकों की जीवटता की खूब प्रशंसा हो रही है। दरअसल शनिवार शाम करीब पौने पांच बजे के आसपास लोगों ने जिला अस्पताल के समीप से एक व्यक्ति को सरयू नदी के तेज बहाव में बहते देखा। इस दौरान नुमाइशखेत मैदान में कुछ युवक फुटबाॅल खेल रहे युवाओं की नजर भी उस पर पड़ी। इन्हीं युवकों के बीच दुग बाजार निवासी नीरज कुमार, बागनाथ वार्ड के रितिक बाल्मीकि, चौरासी के बालम थावल, भिटालगांव के भीम सिंह और चंदन कुमार भी शामिल थे। पांचों युवा तेजी से नदी की ओर भागे। उन्होंने जान की परवाह किए बगैर बहते व्यक्ति को बचाने के लिए उफनती नदी में छलांग लगा दी। तेजी से तैरते हुए वह बह रहे व्यक्ति के समीप तक पहुंचे। युवाओं ने उसे करीब 500 मीटर दूर लोनिवि आवासीय परिसर के नजदीक जाकर पकड़ा। जिसके बाद उसे सरयू से बाहर निकाला गया। हालांकि तब तक फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। बाहर निकाले जाने पर बह रहे व्यक्ति की पहचान शामा पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल 42 वर्षीय महेंद्र सिंह रौतेला के रूप में हुई। फायर ब्रिगेड के वाहन से उक्त व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वह सामान्य हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस विभाग और जिला प्रशासन से इन युवाओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाने की मांग की है।
शाबास : बागेश्वर में सरयू में बह रहे पुलिसकर्मी को निकाल कर बाहर ले आए ये पांच युवा
बागेश्वर। सरयू नदी में बह रहे पुलिसकर्मी को पांच युवकों अपनी जान की बाजी लगा कर बचा लिया। बागेश्वर में पांचों युवकों की जीवटता की…