HomeUttarakhandDehradunUttarakhand : अब देहरादून-दिल्ली जनशताब्दी ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं

Uttarakhand : अब देहरादून-दिल्ली जनशताब्दी ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं

देहरादून। रेलवे ने देहरादून-दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस के रैक बदल दिए हैं। नए रैक में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। सभी कोचों में आरामदायक सीटें हैं। वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक मुरादाबाद सुधीर सिंह ने बताया कि रेलवे की ओर से ट्रेनों में निरंतर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। दून-दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस के रैक भी बदल दिए हैं। पहले इस ट्रेन के आईसीएफ कोच थे, जो एलएचबी में बदल दिए गए हैं।

इसमें कुल 15 कोच हैं, जिसमें एक कोच दिव्यांगों के लिए है और चार वातानुकूलित हैं। जबकि, नौ कोच सेकेंड एसी श्रेणी के हैं। रैक बदलने से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी। साफ-सुथरे कोच में आरामदायक सीटें लगी हैं। इसके कोचों की लंबाई भी बढ़ गई है, जिससे बैठने की क्षमता भी बढ़ी है। ट्रेन की खिड़कियों पर लगे शीशों से यात्री बाहर का नजारा भी देख सकते हैं।

लालकुआं : नाबालिक को भगा ले गया आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस में हड़कंप

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments