HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: चुनाव ड्यूटी में कोई चूक नहीं होने पाए

अल्मोड़ा: चुनाव ड्यूटी में कोई चूक नहीं होने पाए

✍🏻 डीआईजी कुमाऊं व एसएसपी ने सुरक्षा बलों को किया ब्रीफ
✍🏻 अनुशासन व कर्तव्यनिष्ठा से कर्तव्य निभाने का पाठ पढ़ाया

Ad

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांति के माहौल में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों ने कमर कस ली है। इसी सिलसिले में आज डीआईजी कुमाऊं परिक्षेत्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा बलों को ब्रीफ करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्हें ईमानदारी, अनुशासन, कुशल व्यवहार एवं कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया गया और सचेत किया कि चुनाव ड्यूटी में कोई चूक नहीं होने पाए।

कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत एवं एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने आज आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अल्मोड़ा, जागेश्वर व सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात पुलिस, अर्द्धसैनिक बल, होमगार्ड के जवानों को पुलिस लाईन अल्मोड़ा में ब्रीफ किया। अल्मोड़ा जिले में कुल 920 मतदान केन्द्र हैं और 01 सुपरजोन, 23 जोन, 95 सैक्टर बनाये गये हैं। हर बूथ में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न कराने के लिए तमाम जरुरी दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस के उच्च अधिकारियों ने निर्देश देते हुए कहा कि बूथ पर तैनात समस्त सुरक्षा बल अपनी ड्यूटी की सही जानकारी रखे और अपने पर्यवेक्षण अधिकारी का मोबाइल नंबर अवश्य रखें। सभी सुरक्षा बल उच्चकोटि के अनुशासन के साथ अपने कर्तव्य का पालन करना होगा। ड्यूटी के दौरान सभी जवान निर्धारित वर्दी में रहेंगे तथा पूरे मनोयोग व अच्छे आचरण के साथ अपनी ड्यूटी सम्पादित करेंगे। मतदाताओं के साथ शालीन व्यवहार करने के निर्देश दिए। मतदान केन्द्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था पाये जाने पर तुरंत सैक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस कंट्रोल रूम को अवगत करायेंगे।

यह निर्देश दिए कि मतदान के दौरान निष्पक्ष होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे तथा किसी भी उम्मीदवार के विषय में राय तथा टीका टिप्पणी जाहिर नहीं करेंगे। मतदान केन्द्र के अंदर किसी भी मतदाता को अपने साथ मोबाईल, कैमरा अथवा अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं देंगे। बूथ पर किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने की दशा में तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे, ताकि आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा सके। चुनाव लोकतंत्र की महान परम्परा है। अतः इसे सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अत्यधिक सतर्कता बरते तथा दृढ़ संकल्प होकर अपने विवेक से हर परिस्थिति का मुकाबला करें। उन्होंने हिदायत दी कि चुनाव ड्यूटी में कोई चूक नहीं होने पाए। अल्मोड़ा में ब्रीफिंग के दौरान सीओ विमल प्रसाद, सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर, जिला कमांडडेन्ट होमगार्ड नितिन काकेरवाल, जिला कमांडडेंट होमगार्ड कानपुर रणजीत सिंह व जोनल/सैक्टर पुलिस अधिकारी सहित पुलिस, पीएसी, आईटीबीपी, एसएसबी अर्धसैनिक बलों के अधिकारी, कर्मचारी व जनपद अल्मोड़ा व उत्तर प्रदेश होमगार्ड जवान मौजूद रहे।

उधर द्वाराहाट में रानीखेत, द्वाराहाट, सल्ट विधानसभाओं में ड्यूटी पर लगे सुरक्षा बलों के अधिकारियों व कर्मचारियों को एसएसपी देवेंद्र पींचा ने ब्रीफ किया। यह ब्रीफिंग पालीटेक्निक काँलेज द्वाराहाट के हॉल में की गई। चुनाव ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, एसडीएम द्वाराहाट सुनील कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अनिल मनराल, जिला कमांडडेन्ट होमगार्ड नितिन काकेरवाल, तहसीलदार व जोनल/सैक्टर पुलिस अधिकारियों सहित चुनाव ड्यूटी में चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments