HomeCrimeमोटाहल्दू ब्रेकिंग : युवती से मिलने लालकुआं से हल्दूचौड़ आए युवक को...

मोटाहल्दू ब्रेकिंग : युवती से मिलने लालकुआं से हल्दूचौड़ आए युवक को युवती के भाइयों ने धो डाला

मोटाहल्दू। लालकुआं के वार्ड नंबर 14 के रहने वाले एक युवक को हल्दूचौड़ में बंधक बना कर बुरी तरह से पीटा गया। बाद में उसे नग्न अवस्था में छोड़कर हमलावर भाग गए। युवक जैसे तैसे हल्दूचौड़ पुलिस चौकी पहुंचा और मामले की तहरीर दी पुलिस ने 108 के माध्यम से उसे हल्द्वानी चिकित्सालय भेज दिया है।


ब्रेकिंग न्यूज : रामनगर में पकड़ा गया रुद्रपुर नगर निगम के पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड का मास्टर माइंड राजेश गंगवार!
मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं के वार्ड नंबरर 14 का रहने वाला युवक अरविंद बौद्ध एक युवती से मिलने के लिए हल्दूचौड़ आया था। जहां युवती के भाईयों ने उसे पकड़ लिया और अज्ञात स्थान पर ले जाकर लाठी डंडों की सहायता से उसे बुरी तरह से धुन डाला। बाद में उसे नग्न अवस्था में छोड़ कर हमलावर फरार हो गए।
हल्द्वानी न्यूज : आदर्श जीवन नशा मुक्ति केंद्र या यातना सेंटर, केंद्र संचालक को बंधक बना कर भागे सात मरीज
युवक ने शिकायत की है कि हमलावर उसका मोबाइल व पैसे भी लूट ले गए। युवकों उसकी बाइक भी तोड़ गए। बाद में युवक ने बताया कि वह हल्दूचौड़ में विवाह समारोह में डेकोरेशन की बुकिंग के लिए आया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments