हल्द्वानी। जीतपुर नेगी में देर रात पड़ोस में ही रहने वाले दो परिवारों के बीच कहा सुनी के बाद झगड़ा इतना बढ़ा की लाठी डंडे चल गए। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। झगड़े में तीन लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। विवाद में पड़े दोनों ही परिवार नेपाली मूल के हैं। घटनाक्रम रात करीब 12 बजे के आसपास का है।
मोटाहल्दू न्यूज : खुश रहेंगे तभी जीतेंगे कोरोना से जंग: सीएमओ
टीपी नगर चौकी प्रभारी राहुल राठी ने बताया कि दोनों पक्षों को पुलिस चौकी में तलब किया गया है। इसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के एक युवक रात 12 बजे घर के बाहर घूम रहा था उसे देख दूसरे परिवार के बुजुर्ग ने उसे टोका तो दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। इसके बाद युवक के परिजन भी वहां पहुंच गए और बात कहासुनी से होते हुए मारपीट तक जा पहुंची।
किएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं
पुलिस चौकी टीपी नगर प्रभारी राहुल राठी ने बताया कि इस मामले में दो युवकों को चौकी में लाया गया है। दोनों पक्षों को पुलिस चौकी में बुलाया गया है। झगड़े का असली कारण उनसे पूछताछ के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल युवक के आधीरात को घूमने की वजह ही झगड़े का कारण पता लगी है।
नैनीताल से लौट रहीं रुड़की की तहसीलदार का वाहन अर्दली और चालक समेत नहर में समाया, तीनों शव निकाले