ब्रेकिंग रुद्रपुर : मृतक बुजुर्ग की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली, आदर्श नगर में भी कोरोना की एंट्री, कालोनी सील

रूद्रपुर। शहर की आवास विकास कालोनी में पिछले दिनों बुजुर्ग की मौत के उबाद अब उनकी पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है।…

विजयदशमी के दिन दु:खद हादसा, बोलेरो नदी में गिरी, 06 यात्रियों की मौत

रूद्रपुर। शहर की आवास विकास कालोनी में पिछले दिनों बुजुर्ग की मौत के उबाद अब उनकी पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। दूसरी ओर आदर्श कालोनी में भी कोरोना का प्रवेश हो गया है। आवास विकास में आज महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आदर्श कालोनी का युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह दो दिन पहले ही दिल्ली से आया था। युवक पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद पुलिस ने आदर्श कालोनी नई घास मण्डी में एक गली को सील कर दिया है।
शहर में आज एक ही दिन में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है। बता दें आवास विकास निवासी एक बुजुर्ग दम्पत्ति बीती एक जून को दिल्ली से लौटे थे। जिस पर दोनों को होम क्वारंटाइन किया गया था। होम क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने से पहले 8 जून की शाम को बुजुर्ग की तबीयत अचानक बिगड़ गयी और उन्होंने रात में दम तोड़ दिया। बुजुर्ग की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था जो पॉजिटिव निकला।बुजुर्ग आवास विकास की जिस गली में रहते थे। एहतियात के तौर पर उसे सील कर दिया गया। साथ ही मृतक बुजुर्ग की पत्नी सहित परिवार के अन्य लोगों का भी कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। आज मृतक की पत्नी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महिला के अन्य परिजनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
शहर में आज कोरोना का दूसरा केस आदर्श कालोनी नई घास मण्डी में मिला है। यहां रहने वाला एक 28 वर्षीय युवक 14 जून को दिल्ली से लौटा था। बताया जाता है कि कार में जब यह युवक प्रदेश की सीमा पर पहुंचा तो उसकी स्क्रीनिंग की गयी। युवक को हल्का बुखार होने पर उसका कोरोना जांच के लिए सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया और युवक को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा। आज युवक की कोरोना जॉंच पॉजिटिव पायी गयी है। कोरोना के नोडल अधिकारी गौरव अग्रवाल ने इसकी जानकारी आदर्श कालोनी चौकी इंचार्ज को दी। जिस पर आदर्श कालोनी चौकी इंचार्ज जय प्रकाश चन्द्र, बाजार चौकी इंचार्ज होशियार सिंह कांस्टैबल कैलाश चन्द्र, सीएच बेनवाल आदर्श कालोनी पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस से युवक को अस्पताल भिजवाया। आदर्श कालोनी का युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने से शहर में हड़कम्प मच गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *