सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
झमाझम बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश ने सर्वाधिक कहर सड़कों पर बरपाया है। जिले की छह सड़कों पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से वह यातायात के लिए बंद हो गई हैं। कपकोट में बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिससे नदी किनारे रहने वाले लोग भयभीत हो गए हैं। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
जिले में गत शुक्रवार की रात से झमाझम बारिश हो रही है। सुबह 11 बजे बाद बारिश रुकी लेकिन आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। जिससे फिर बारिश के आसार बने हुए हैं। बारिश के कारण शामा-तेजम, कपकोट-कर्मी, तोली, बघर, काफलीकमेड़ा, शामा-लीती, शामा-नोकोड़ी मोटर मार्ग आवगमन के लिए पूरी तरह बंद हो गए हैं। उधर, कपकोट, शामा, लीती, बदियाकोट और दुलम क्षेत्रों में लगातार बारिश से कई जगह संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं औऱ कई जगहों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। हिमालयी क्षेत्र की तलहटी में बसे गांवों में ठंड बढ़ने लगी है। बारिश के कारण सरयू-गोमती का जलस्तर भी बढ़ रहा है। जिला प्रशासन ने मौसम को देखते हुए सभी विभागों को एलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।