Someshwar News: टोटासिलिंग धौलरा में मंदिर की सात माह पूर्व बनी दीवार भरभराकर गिरी, कोटयूड़ा में प्रधान के घर के पिछवाड़े भूस्खलन, मकान का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त

दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वर तीन दिनों से लगातार बारिश एक के बाद एक नुकसान दिखा रही है। सोमेश्वर तहसील के टोटासिलिंग धौलरा गांव के ग्रामीणों…




दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वर

कोटयूड़ा में प्रधान के घर पर गिरा मलबा।

तीन दिनों से लगातार बारिश एक के बाद एक नुकसान दिखा रही है। सोमेश्वर तहसील के टोटासिलिंग धौलरा गांव के ग्रामीणों के आस्था का केंद्र (मन्दिर) की सात माह पहले बनी दीवार लगातार बारिश की भेंट चढ़ गई। मंदिर की दीवार आज भरभराकर ढह गई। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता बंशीधर जोशी ने बताया मंदिर की लगी सोलर लाईट दिवार गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई है। दीवार के मलबे से करीब से गुजरने वाला मुख्य रास्ता बन्द हो गया है। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग से शीघ्र नुकसान का आकलन करते हुए दीवार का निर्माण करने और रास्ता खोलने की मांग की है। उधर ताकुला ब्लाक के कोटयूड़ा ग्रामसभा के प्रधान भुवन चन्द्र पुत्र जैत राम के घर के पिछवाड़े भूस्खलन से मलबा मकान पर आ गिरा। जिससे मकान का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। भारी मलबा आने से उनके सामने मुश्किल खड़ी हो गई है।

Big Breaking, Almora : महिला अस्पताल में भर्ती मरीज के शराबी पति ने जमकर काटा हंगामा, अश्लील गालियां दीं, वार्ड बॉय को पीटा, महिला डॉक्टरों व नर्सिंग स्टॉफ से अभद्रता, थाने में शिकायत दर्ज

अल्मोड़ा में बारिश का कहर : तल्ला जोशीखोला में आवासीय परिसर की दीवार गिरी, ग्राम ढोल में विद्युत ट्रांसफार्मर खतरे की जद में, कई मोटर मार्ग बंद

Almora : अल्मोड़ा से स्कूटी चोरने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी बरामद

बारिश मचा रही तबाही, गंगोरी में नव निर्मित पेट्रोल पंप आया भूस्खलन की चपेट में, एक आवासीय परिसर को भी पहुंचा नुकसान

Almora : पूर्वी पोखरखाली में एपीएस टावर से सटी दीवार ढही, आवासीय मकान के​ टिन शेड व दीवार को क्षति, पेयजल लाइन टूटी, दोतरफा खतरा बढ़ा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *