दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वर
तीन दिनों से लगातार बारिश एक के बाद एक नुकसान दिखा रही है। सोमेश्वर तहसील के टोटासिलिंग धौलरा गांव के ग्रामीणों के आस्था का केंद्र (मन्दिर) की सात माह पहले बनी दीवार लगातार बारिश की भेंट चढ़ गई। मंदिर की दीवार आज भरभराकर ढह गई। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता बंशीधर जोशी ने बताया मंदिर की लगी सोलर लाईट दिवार गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई है। दीवार के मलबे से करीब से गुजरने वाला मुख्य रास्ता बन्द हो गया है। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग से शीघ्र नुकसान का आकलन करते हुए दीवार का निर्माण करने और रास्ता खोलने की मांग की है। उधर ताकुला ब्लाक के कोटयूड़ा ग्रामसभा के प्रधान भुवन चन्द्र पुत्र जैत राम के घर के पिछवाड़े भूस्खलन से मलबा मकान पर आ गिरा। जिससे मकान का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। भारी मलबा आने से उनके सामने मुश्किल खड़ी हो गई है।
Almora : अल्मोड़ा से स्कूटी चोरने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी बरामद