बागेश्वर ब्रेकिंग : महतगढ़ से खड़िया लाद कर हल्द्वानी रवाना हुआ ट्रक लावारिस हालत में पौड़ीधार के पास खड़ा मिला, चालक लापता

बागेश्वर। बागेश्वर के महतगढ़ से खड़िया लाद कर हल्द्वानी के लिए रवाना हुआ ट्रक पौड़ीधार के पास लावारिस अवस्था में खड़ा मिला है। पुलिस और राजस्व् विभाग की टीम ट्रक के चालक की तलाश कर रही है लेकिन उसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है।
मिली जानकारी के अनुसार पौड़ीधार के पास ट्रक संख्या यूके04 4सीए 5474 संदिग्धावस्था में खड़ा मिलने पर इसकी जानकारी आपदा कंट्रेालरूम को दी गई जिसके बाद स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची, यहां टीम को ट्रक को मिला लेकिन चालक का कोई अता पता नहीं चल सका। जबकि चाबी ट्रक में ही लगी पाई गई। ट्रक नंबर के आधार पर ट्रक स्वामी का पता किया गया। मालूम हुआ कि यह ट्रक मिटालगांव के पूरन चंद्र का है। उन्हें भी पुलिस ने मौके पर बुलाया औ।र ट्रक की चाबी सौंपी। उन्होंने बताया कि उनका ट्रक पोथिंग कपकोट निवासी 45 वर्षीय राजेंद्र सिंह चला रहा था। जिसे खड़िया लेकर आज महतगढ़ से हल्द्वानी जाना था।
इसके बाद पुलिस, राजस्व व दमकल की टीमों ने राजेंद्र सिंह की काफी तलाश की लेकिन उसके बारे में कोई पता नहीं चल सका। टीमों ने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी है।