नारायण सिंह रावत
सितारगंज। विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने शनिवार को मुख्य चौक पर धरना दिया। व्यापारियों ने कहा कि पर्वतीय जिलों की तरह तराई को भी प्राधिकरण से मुक्त किया जाए। शनिवार को मुख्य चौक पर धरना देते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा कि विकास प्राधिकरण की व्यवस्था लागू होने के कारण आम लोगों को मकान निर्माण में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आवासीय से लेकर व्यवसायिक भवनों के निर्माण में कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पर्वतीय जिलों को प्राधिकरण से मुक्ति दे दी है। इसी तरह तराई के जिलों से भी इसकी अनिवार्यता खत्म की जाए। पालिका अध्यक्ष ने सरकार से प्राधिकरण वापस लेने के लिये अध्यादेश जारी करने की मांग उठाई। इस मौके पर बीटीसी मेंबर व पूर्व छात्र नेता मृदुल त्रिपाठी मोनू,आदर्श शर्मा, अजय गुप्ता, महेश जोशी, इश्तियाक अंसारी, फैसल, सिराज, अजीम अहमद, फईम अंसारी, दिलीप कुमार, रियासत खान व रहीस आदि मौजूद रहे।