✒️ रजिस्टार ऑफिस और एसडीएम कार्यालय पूर्व स्थान पर ही संचालित करने की मांग
✒️ व्यापक जन आंदोलन शुरू करने की चेतावनी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
व्यापार मंडल ने तहसील को नगर में पुन: स्थापित करने को लेकर मुहिम शुरू कर दी है। आज इस मुद्दे को लेकर धारानौला क्षेत्र से हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने हस्ताक्षर कर इस मुहिम के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि यह अभियान पूरे नगर क्षेत्र और निकटवर्ती समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा। शीघ्र ही इसमें जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही कुमाऊं कमिश्नर से भी इस संबंध में बातचीत की जाएगी। यदि कोई हल नहीं निकला तो आम जनता व वरिष्ठ नागरिक को हो रही परेशानियों को देखते हुए व्यापार मंडल सभी संगठनों को साथ लेकर आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालय अगर इसी तरह जनता से दूर किए जाएंगे तो यहां भी पलायन ही देखने को मिलेगा। व्यापारी नेताओं ने कहा कि तहसील, रजिस्टार ऑफिस और एसडीएम कार्यालय को जनता की सुविधा को देखते हुए नगर में स्थापित किया जाना चाहिए। व्यापार मंडल ने जनप्रतिधियों से भी निवेदन किया कि वह अपने-अपने माध्यम से इस लड़ाई में साथ दें, क्योंकि कहीं ना कहीं पर यह सामूहिक जिम्मेदारी बनती है कि जनता की परेशानी में आम जन के साथ सभी खड़े रहें।
इधर डे केयर और धारानौला के सभी व्यापारियों ने भी अभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। इस मौके पर डे केयर से लक्ष्मण सिंह ऐठानी, पीताम्बर पांडे, डॉ. जेसी दुर्गापाल, आनंद बगडवाल, त्रिलोचन जोशी, एडवोकेट केवल सती, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, घनश्याम गुर्रानी, मनोहर सिंह नेगी, प्रताप सिंह सत्याल, मनोज सनवाल, लवेंद्र गुरूरानी, रॉबिन भंडारी, धारानौला क्षेत्र से विजय भट्ट, राकेश जोशी, मोहित कुमार, अश्वनी नेगी, मुकुल सनवाल के अलावा तमाम व्यापारी मौजूद रहे। नगर अध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि कल से ये अभियान बाजार क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा।