बागेश्वर न्यूज : सवा साल भागता रहा चोर आखिरकार पकड़ा गया
बागेश्वर। पिछले वर्ष अप्रैल महीने में तुनेरा गांव में हुई चोरी के मामले के तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से कुछ सामान भी बरामद हुआ है।
कोतवाली बागेश्वर न इस मामले में प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी है। दी गई जानकारी में कहा गया है कि गत वर्ष 24 अप्रैल को भूपाल चंद्र पाण्डेय निवासी ग्राम पुरकोट, पो.- पन्द्रहपाली, हाल निवासी- ग्राम- तुनेरा, लोकनाथ आश्रम तहसील रोड बागेश्वर द्वारा कोतवाली बागेश्वर में लिखित तहरीर दी कि कुछ दिन पूर्व अज्ञात लोगों द्वारा उनके घर का दरवाजा तोड़कर घर से टीवी, इंडक्शन, रिसीवर, कपड़े तथा अन्य घरेलू सामान की चोरी की गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार थाना कोतवाली बागेश्वर में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अगले ही दिन घर से सामान चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया गया था। इस मामले में उनका तीसरा साथी सूरज परिहार तब से ही लापता चल रहा था। सूरज परिहार पुत्र विक्रम सिंह परिहार निवासी- डुंगरगांव को तुनेरा गधेरा (बागेश्वर) के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। सूरज को पकड़ने वाली टीम में एसआई जीवन सिंह चुफाल व अशोक पंवार शामिल थे।