बागेश्वर: ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का नारा बुलंद होते ही गांव पहुंची टीम

✍🏻 प्रशासन की टीम ने समझाया, मगर ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का नारा बुलंद करने वाले…

'रोड नहीं तो वोट नहीं' का नारा बुलंद होते ही गांव पहुंची टीम

✍🏻 प्रशासन की टीम ने समझाया, मगर ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का नारा बुलंद करने वाले मेहरगांव के लोगों को समझाने आज लोनिवि व राजस्व विभाग की टीम गांव में पहुंची। उन्होंने ग्रामीणाों से तीन घंटे तक वार्ता की। ग्रामीणों ने सड़क नहीं होने से हो रही परेशानी से अवगत कराया, जबकि अधिकारियों ने आचार संहिता का हवाला दिया। ग्रामीणों ने बहिष्कार के पक्ष में अपना समर्थन दिया।

मालूम हो कि सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा बेहरगांव के लोगों ने बुलंद किया। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों के तेवर को देखते हुए गुरुवार को लोनिवि के सहायक अभियंता कैलाश आर्या, अपर सहायक अभियंता पायल जोशी, राजस्व उपनिरीक्षक सुशील चंद्र गांव पहुंचे। यहां उनकी बेहरगांव के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। लोनिवि ने ग्रामीणों को बताया कि किमी छह से पार्ट द्वितीय व किमी सात में पहाड़ कटान एवं टू में काम होना है। आदर्श आचार संहिता के बाद इस पर कार्य शुरू होगा। किमी नौ में स्वीकृति के बाद काम होगा। ग्रामीणों ने मार्ग काटने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर वह अपने निर्णय पर अडिग रहेंगे। इस मौके पर ओम प्रकाश टम्टा, ईश्वरी प्रसाद टम्टा, महेश चंद्र, दिनेश कुमार, संदीप कुमार, मनोज, सुदर्शन, सुनील कुमार, विजय कुमार अतुल टम्टा आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *