सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आखिरकार पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की बड़ी पहल के साकार होने की उम्मीद बलवती हो गई है। यह पहल है जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के तीन अस्पतालों को आक्सीजन बैड व वैंटिलेटर युक्त बनाकर आधुनिक अस्पतालों में तब्दील करना। खास बात ये है कि यह बड़ी व खर्चीली सुविधा नि:शुल्क मिलेगी। इसी क्रम में दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अल्मोड़ा पहुंचकर श्री कर्नाटक के साथ तीनों अस्पतालों का जायजा लिया। जिससे साफ है कि सपना साकार होने जा रहा है।
दरअसल, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने व्यक्तिगत प्रयास करते हुए दिल्ली निवासी अपने मित्र माउंट कार्मेल स्कूल सोसायटी द्वारिका, दिल्ली के डा. माईकल विलियम्स से अल्मोड़ा विधानसभा के तीनों ब्लाकों भैसियाछाना, हवालबाग व लमगड़ा के चिकित्सालयों में नि:शुल्क आक्सीजन बैड व वैंटिलेटर लगाने का अनुरोध किया था। जिसमें उनके द्वारा पूर्ण सहमति दी गयी। सहमति मिलने के बाद अनुमति के लिए इस बात की जानकारी श्री कर्नाटक ने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को दी गई और उनसे अनुमति देने का अनुरोध किया। इस सिलसिले में श्री कर्नाटक के अनुरोध पर दिल्ली से अल्मोड़ा पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने श्री कर्नाटक के साथ बाड़ेछीना, हवालबाग व लमगड़ा के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां आक्सीजन बैड व वैंटिलेटर स्थापित करने के लिए उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया। इसके लिए पड़ने वाली जरूरत के अनुसार आवश्यक उपकरणों व अन्य सामान की सूची तैयार की गई।
श्री कर्नाटक ने स्पष्ट किया है कि उक्त चिकित्सालयों को अत्याधुनिक चिकित्सालय में परिवर्तित करने के लिए सरकार या प्रशासन द्वारा कोई धनराशि व्यय नहीं की जायेगी बल्कि समस्त व्यय वहन करने के लिए माउंट कार्मेल स्कूल सोसायटी द्वारिका, दिल्ली के डा. माईकल विलियम्स की संस्था की ओर से कराने अनुरोध किया गया है और यह अनुरोध संस्था ने स्वीकार कर लिया है। श्री कर्नाटक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को नई चिकित्सा सुविधा मिलने से उनका सपना सच साबित होगा।
ब्रेकिंग न्यूज़ : CBSE की 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की बैठक में लिया गया फैसला
श्री कर्नाटक ने कहा कि कोरोना महामारी की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के चिकित्सालयों में पर्याप्त संसाधन होना अत्यन्त आवश्यक है। ऐसा ही प्रयास वह खुद भी लगे हुए हैं। कार्य होने के बाद एक उपलब्धि अर्जित होगी। श्री कर्नाटक ने कहा कि विशेषज्ञों ने नगर क्षेत्र अल्मोड़ा के एडम्स इंटर कॉलेज एवं लेप्रोसी मिशन में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरत पड़ने पर इन संस्थाओं में भी आवश्यकतानुसार आधुनिक सुविधा वाला अस्थाई कोरोना चिकित्सालय स्थापित करने का पूर्ण आश्वासन दिया है।
उत्तराखंड जल्द ही होगा कोरोना मुक्त, नए मामलों में भारी गिरावट, 2062 मरीज हुए डिस्चार्ज
Bageshwar : एक और मरीज ने हारी कोरोना से जंग, जिले में अब तक 49 मौतें, आज 32 नये केस
Almora : फिर बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज 86 की रिपोर्ट आई Corona positive
Almora : खाई जा गिरी अनियंत्रित कार, चालक की दर्दनाक मौत, चार घायल
उत्तराखंड में हटाये गये 27 वीआईपी सुरक्षा में तैनात गनर, पुलिस फोर्स की कमी का दिया गया हवाला
Uttarakhand : चिलम पीने को लेकर हुआ विवाद, पत्थर से सर कुचल कर दी बाबा की हत्या, युवक ने कबूला जुर्म
Almora Breaking : निर्माणाधीन भवन पर जा गिरा, हल्द्वानी जा रहा ट्रक
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की तबियत बिगड़ी, एम्स भर्ती
अब घर बैठे मंगायें अपने मनपसंद brand की शराब ! यहां मिली शराब की Home delivery की इजाजत