सीएनई रिपोर्टर यूएस नगर
उधम सिंह नगर के काशीपुर में जनता की लंबे समय से शिकायत थी कि घरेलू कनेक्शनों में गंदे व दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। जिस पर शुद्ध पेयजल सप्लाई के वादे के साथ जल निगम अमृत योजना के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में पेयजल लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ। दूषित पेयजल की सप्लाई तो रूकी नही, बल्कि एक घर में लगे नल से सांप का बच्चा बाहर निकल आया, जिसके बाद परिजनों में चीख—पुकार मच गई।
दरअसल, काशीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मोहल्लों के लोग नए कनेक्शन के बावजूद भी शुद्ध पेयजल की जगह कीड़े व गंदगी आने की शिकायतें कर रहे थे, लेकिन आज रविवार को तो गजब ही हो गया। यहां कानून गोयान इलाके में एक घर में लगे पानी के नल से सांप का बच्चा निकल आया। यह देख परिजनों में चीख—पुकार मच गई। घटना से गुस्साये लोगों ने मामले की शिकायत सीधे सीएम हेल्पलाइन पर ही कर दी। इसके बाद तो जल निगम के आला अधिकारियों के भी होश उड़ गये। आनन—फानन में विभागीय अधिकारी सीधे उपभोक्ता के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
इधर मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जल निगम द्वारा अमृत योजना के तहत नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद गंदे पानी की सप्लाई से निजात नही मिली है। वहीं मोहल्ले के रहने वाले रतन लाल शर्मा के घर कई घंटों के बाद पानी की सप्लाई तो शुरू हुई, लेकिन पानी के साथ ही एक सांप का एक बच्चा भी निकल आया। इसके बाद रतन लाल शर्मा के बेटे भागीरथ शर्मा मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 पर कर दी।
मामले की शिकायत संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा से भी की गई है। इधर विभाग के अधिशासी अभियंता शिशुपाल सिंह यादव का कहना है कि विभाग के जेई अजीत सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और लीकेज की जांच की। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पेयजल लाइन में लीकेज के कारण यह समस्या पैदा हुई है, जिसका उन्हें खेद है। विभाग तत्काल पूरी तसल्ली के साथ लीकेज बंद कर देगा। हालांकि घरेलू कनेक्शन में सांप निकलने का यह मामला जबरदस्त चर्चा में है।