हल्द्वानी। किच्छा से नैनीताल एक तकनीकी परीक्षा देने पहुंचे छात्र को उसकी जवानी का जोश भारी पड़ गया। काल गर्ल उपलब्ध कराने के लिए उसने एक ऑनलाइन कंपनी को 27 हजार रुपये दे दिए लेकिन जब दूसरी ओर से दस हजार रुपये और मांगे गए तो उसे अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है। छात्र अपने साथ हुई इस ठगी को लेकर पुलिस की शरण में पहुंचा पुलिस ने छात्र से प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दूसरी ओर से दिया गया मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा है।
मिल रही जानकारी के अनुसार किच्छा से नैनीताल एक तकनीकी परीक्षा का पेपर देने आए छात्र ने मौके का फायदा उठा कर इंटरनेट पर कालगर्ल उपलब्ध कराने वाली कंपनियों को सर्च किया। उसे एस्कॉट सर्विस नाम की एक कंपनी का मोाबाइल नंबर मिला। अपनी रिक्वायरमेंट बताने के बाद दूसरी ओर से उससे 27 हजार रुपये की मांग की गई। कंपनी के कर्मचारी बन कर दूसरी ओर बैठे ठग ने उसे एक अकाउंट नंबर दिया और रुपये जमा कराने के लिए कहा।
इसके बाद छात्र ने पहले एक हजार और बाद में छह हजार रुपये इंटरनेट बैंकिंग से ठग द्वारा बताये गए खाते में जमा करवा दिए। इसके बाद दूसरी ओर से उससे कोडिंग चार्जेज के रूप में दस हजार रूपये और सिक्योरिटी के रूप में दस हजार रुपये और मांगे गए उसने ये बीस हजार रुपये भी खाते में डाल दिए। फिर दूसरी ओर से उससे पुलिस सेफ्टी के रूप में दस हजार रुपये और मांगे गए इस पर छात्र की समझ में आ गया कि उसके साथ ठगी की जा रही है। उसने अपने 27 हजार रुपये वापस मांगे तो दूसरी ओर से फोन ऑफ कर दिया गया है। इसके बाद छात्र अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा जहां उसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।