HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: सिपाही रात गांव की महिला के कक्ष में घुसा, हो—हल्ला...

Bageshwar News: सिपाही रात गांव की महिला के कक्ष में घुसा, हो—हल्ला और सूचना के बाद रात ही गांव से पुलिस लेकर आई, ग्रामीण की तहरीर पर सिपाही लाइन हाजिर, जांच सीओ को सौंपी, चर्चा में है मामला

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां पुलिस कार्यालय में तैनात एक सिपाही गंभीर आरोप से​ घिर गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि सिपाही रात उसके बहू के कमरे में घुसा। मामला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत माल्ता गांव का है। इस आशय की तहरीर यहां कोतवाली में दी गई है। जिसमें यह अंदेशा भी जताया है कि बहू के साथ मिलकर पुलिस कर्मी शिकायतकर्ता और उसके परिजनों की हत्या कर सकता है। मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। त्वरित कार्यवाही के तहत सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच सीओ को सौंप दी गई है।

माल्ता गांव निवासी बहादुर सिंह ने तहरीर देकर कहा है कि गत मंगलवार रात्रि लगभग 12 बजे उन्होंने अपने मकान के एक कमरे में आवाजें आती सुनी, तो वहां देखने पर पता चला कि एक युवक उनकी बहू के कमरे में घुसा है। जानकारी लेने पर उसने अपना नाम मुरली पांडे बताते हुए बताया कि वह पुलिस में है और कहने लगाकि तुम्हारी बहू ने मुझे यहां बुलाया था, तभी वह यहां आया है। तहरीर के अनुसार सिपाही ने यह धमकी भी दी कि इस मामले पर ज्यादा हो हल्ला किया, तो वह उनकी हत्या कर देगा।

आननफानन में बहादुर सिंह ने इसकी सूचना आसपास ग्रामीणों को दी। तो कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे तथा पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। मौके पर रात ही कोतवाली पुलिस गांव पहुंची तथा सिपाही मुरली पांडे को अपने साथ ले गई। इस बीच पुलिस कर्मी अपनी सोने की चेन उनके यहां छोड़ गया। जिसे गांव के ग्राम प्रहरी ने कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। बहादुर सिंह ने तहरीर उक्त पुलिस कर्मी द्वारा उनकी बहू के साथ मिलकर उनकी या परिवार के किसी सदस्य की हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर में तरह—तरह की चर्चाएं हैं। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी।

जांच के बाद होगी कार्रवाई: एसपी
मामले पर बागेश्वर के एसपी अमित श्रीवास्तव ने कहा है कि माल्ता क्षेत्र में एक सिपाही के ग्रामीण के घर में घुसने की शिकायत मिली। इसके बाद पुलिस गांव गई तथा मुरली पांडे को गांव से लाई थी। मंगलवार की सायं ग्रामीण द्वारा इस संबंध में तहरीर भी सौंपी है। सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच सीओ को सौंप दी है। जांच के निष्कर्ष के बाद अगली कार्रवाई होगी।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 3088 मरीजों ने जीती जंग, 513 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल

अपडेट, नदी में डूबसे से 5 युवकों की मौत : बारात वापसी में दुल्हन के साथ गये थे लाडले भाई, सरयू नदी ने उतरे थे 08 लड़के, 05 की जिंदगी लील गई उफनाई नदी

Breaking : बागेश्वर में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले, 40 मरीज हुए ठीक

Bageshwar : पुलिस सुरक्षा में शुरू हुई शराब की बिक्री, मदिरा की दुकान खुलते ही उमड़ी भीड़

Bageshwar: युवक कांग्रेस तथा पुलिस का लोगों की मदद करने का अभियान बदस्तूर जारी, कई जगह बंटे राशन किट

Bageshwar : कांग्रेस के जिला सोशल मीडिया प्रभारी की फेसबुक आईडी हैक, पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट

Bageshwar : खेत में काम कर रही वृद्ध महिला को सांप ने डसा, गंभीर हालत में पहुंची अस्पताल

Bageshwar : फायर सर्विस के औचक निरीक्षण को पहुंचे एसपी श्रीवास्तव, अग्निशमन महकमे को दिए कई दिशा—निर्देश

Bageshwar : सिपाही रात गांव की महिला के कक्ष में घुसा, हो—हल्ला और सूचना के बाद रात ही गांव से पुलिस लेकर आई, ग्रामीण की तहरीर पर सिपाही लाइन हाजिर, जांच सीओ को सौंपी, चर्चा में है मामला

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments