✍️ नाराज अभिभावकों का सीईओ दफ्तर पर प्रदर्शन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्ला भैरू शिक्षक विहीन हो गया है। स्कूल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के भरोसे चल रहा है। यहां अध्ययनरत 24 विद्यार्थियेां के अभिभावकों ने शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
भैरू के ग्रामीण सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां सीईओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके विद्यालय में दो शिक्षक तैनात थे। दोनों का स्थानांतरण हो गया है। अब विद्यालय शिक्षक विहीन हो गया है। तीन दिन से यहां एक भी शिक्षक व्यवस्था के तहत भी नहीं है। आंगनगाड़ी कार्यकर्ता के सहारे विद्यालय खुल रहा हे। यहां पढ़ रहे 24 विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है, जबकि आसपास के विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षक हैं। पूर्व में किए गए प्रदर्शन के बाद भी विभाग की कुंभकर्णी नींद नहीं खुली। उन्होंने जल्द दो शिक्षकों की जल्द तैनाती की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर ग्राम प्रधान नवीन, नरेश कुमार, जगदीश कुमार, हेमा देवी, ललिता तथ सतीश चंद्र आदि मौजूद रहे।