कोरोना से जंग : अल्मोड़ा में रविवार को चला सेनेटाइजेशन अभियान, सभासद अमित साह ‘मोनू’ ने जनता से की सावधानी बरतने की अपील

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नगर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। तमाम गली—मुहल्लों, कार्यालयों में सेनेटाइजेशन का कार्य जारी है। साथ ही आम जनता से सावधान रहने की अपील की जा रही है।

इसी क्रम में आज रविवार को पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी के निर्देश पर नगर पालिका लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह ‘मोनू’ द्वारा फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के साथ टैक्सी स्टैंड से खोल्टा, कर्नाटक खोला, पाण्डेयखोला तक सेनेटाइजेशन करवाया गया। लोगों से वार्ड सभासद अमित साह मोनू द्वारा अपील की गई कि बिना वजह रोड पर नही निकलें। अत्यंत आवश्यक कार्य हेतु जब आप आते हैं तो डबल मास्क का प्रयोग करें और बच्चो को बाहर बिल्कुल नही भेजें।

Almora Breaking : नगर के व्यापारी की माता सहित दो महिलाओं की मौत

उन्होंने कहा कि यह वक्त घर में रह कर लड़ाई लड़ने का है। प्रशासन अपना कार्य भली भांति कर रहा है। आप घर मे रह कर प्रशासन का सहयोग करें। इस अभियान में सभासद अमित साह ‘मोनू’, स्थानीय नागरिक शासकीय अधिवक्ता पूरन कैड़ा, राकेश भट्ट, मोहन करकोटी, फायर ब्रिगेड के एल एफ एम कुंवर सिंह, चालक धीरज सिंह, देवेंद्र गिरी, नगरपालिका के अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। इधर तमाम नागरिकों ने सेनेटाइजेशन के कार्य के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद, नगरपालिका एसआई लक्ष्मण सिंह भंडारी, राजपाल पवार आदि का आभार प्रकट किया है।

हारिये न हिम्मत : कोरोना काल की सबसे खूबसूरत तस्वीर, नवजात बच्ची ने खिलखिलाते हुए जीती कोरोना से जंग

National : चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ ने शुरू कर दी तबाही, कर्नाटक में 04 मौतें, मुंबई में भी खतरा, शिफ्ट किये गये कोविड मरीज, गृहमंत्री ने बुलाई आपतकालीन बैठक

Job Alert : Indian Coast Guard में अपर डिवीजन क्लर्क के लिए भर्तियां, 75 पदों के लिए 28 जून तक करें आवेदन

Breaking News : अल्मोड़ा में Covid Patient में देखे गये ‘Black fungus’ जैसे लक्षण, जांच रिपोर्ट हायर सेंटर भेजी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *