HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: वीर बालक-बालिकाओं से मांगे आवेदन पत्र, राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के चयन...

अल्मोड़ा: वीर बालक-बालिकाओं से मांगे आवेदन पत्र, राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के चयन की प्रक्रिया शुरू

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड के वीर बालक-बालिकाओं से भारतीय बाल कल्याण परिषद ने वीरता पुरस्कार-2020 के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। वीरता व साहसिक कार्य करने वाले बालक-बालिकाओं का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाना है। इसके लिए पुरस्कारों की आठ श्रेणियां बनाई गई हैं।
बाल कल्याण परिषद की अल्मोड़ा इकाई के उपाध्यक्ष एवं बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य प्रकाश चंद्र जोशी ने यह जानकारी दी है। पुरस्कार के लिए 6 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के उन बालक-बालिकाओं का चयन होगा, जिन्होंने वीरता व अदम्य साहस दिखाया हो। प्रदेश के विद्यालयों में अध्ययनरत उन बालक-बालिकाओं को आवेदन करना है, जिन्होंने अपने प्राणों को संकट में डालकर साहसिक कार्य करते हुए दूसरों की रक्षा की हो या किसी दुर्घटना को रोका हो या किसी अपराध को रोका हो। यह साहसिक कार्य 1 जुलाई 2019 से 30 सितंबर, 2020 के मध्य की होनी चाहिए। श्री जोशी ने बताया कि ऐसे पात्र छात्र-छात्राएं अपना आवेदन पत्र प्रमाण पत्रों के साथ 30 सितंबर, 2020 तक भेज सकते हैं। आवेदन पत्र तीन प्रतियों में प्रेषित करने हैं। आवेदन पत्र महासचिव, उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद, बाल भवन, आम वाला तरला ननूरखेड़ा, रायपुर, देहरादून को भेजने हैं। जिसमें प्रमाण पत्र, दो फोटो, जन्मतिथि प्रमाण पत्र और साहसिक कार्य या घटना से संबंधित 250 शब्दों की संख्या आख्या होनी चाहिए। यदि चिकित्सक का प्रमाण पत्र, प्राथमिक रिपोर्ट या समाचार पत्र में प्रकाशित खबर की छायाप्रति हो, तो सत्यापित करवाकर भेज सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments