HomeUttarakhandBageshwarBageshwar Breaking: निजी अस्पताल ने पहले दिन आपरेशन किया और अगले दिन...

Bageshwar Breaking: निजी अस्पताल ने पहले दिन आपरेशन किया और अगले दिन मरीज को हायर सेंटर रेफर कर दिया, इससे अस्पताल पर भड़के परिजन, लापरवाही का आरोप लगाया और दी उग्र आंदोलन की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला मुख्यालय से लगे द्यांगण में एक निजी अस्प्ताल में आपरेशन के बाद मरीज को रेफर करने पर परिजन भड़क गए। उन्होंने अस्प्ताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। बगैर बताए मरीज को हायर सेंटर कर दिया। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

गुरुवार को अस्पताल में पहुंची मरीज की साली रजनी का कहना है कि उसके जीजा मनोज कुमार पुत्र मोहन राम लौबांज निवासी हैं। उनकी किडनी में पथरी की शिकायत थी। तीन दिन पहले उन्हें द्यांगण स्थित हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। बुधवार को उनका आपरेशन किया गया। गुरुवार को उन्हें परिजनों को बताए हायर सेंटर रेफर कर दिया। आपरेशन से पहले डाक्टरों ने बताया कि इनका यदि समय पर आपरेशन नहीं हुआ तो किडनी को खतरा हो सकता है। डॉक्टर की राय पर आपरेशन किया। अब मामला गंभीर बता रहे हैं।

उनका पहले भी चार बार आपरेशन हो चुका है। अब डॉक्टर आक्सीजन लेबल कम होने और वेंटीलेटर की बात कर रहे हैं। जब अस्पताल के पास पूरी व्यवस्था नहीं है तो मरीजों का आपरेशन नहीं करना चाहिए। मरीज का पूरा खर्चा अब अस्पताल को उठाना चाहिए। उन्होंने पूरे मामले की जांच करने की मांग की है। इधर, अस्पताल के सर्जन डा. महेंद्र कटारिया ने बताया कि मरीज का आक्सीजन लेबल कम हो गया है। उन्हें वेंटीलेटर में रखा जाना है। परिजनों को इसकी जानकारी दी है। साथ में दो लोग वहां गए हैं। अस्पताल किसी तरह की मनमर्जी नहीं कर रहा है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : अस्मत के लुटेरे से बचाने आये दो मददगारों ने ही कर दिया दुष्कर्म, महिला ने कोतवाली में लिखाई रपट

10वीं-11वीं के नंबरों के आधार पर बनेगा CBSE Board का रिजल्ट, नतीजों की तारीख भी घोषित

Uttarakhand : खरीदना था “साइबेरियन हस्की”, मिल गया “साइबर ठग”, Online dog delivery के नाम पर 02 लाख की ठगी

Uttarakhand : खाई में समाया मैक्स वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

कमरे में लटक रही पिता की लाश के पास 03 दिन तक भूखे-प्यासे बैठे रहे दो मासूम, पुलिस आई तो खुला यह राज…..

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub