✍️ जिला विकास प्राधिकरण हटाओ संघर्ष समिति ने बुलंद की आवाज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण हटाओ संघर्ष समिति अल्मोड़ा ने आज मंगलवार से स्थगित आंदोलन को फिर शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि आदर्श आचार संहिता के चलते इसे स्थगित किया गया था। आंदोलन के तहत प्रत्येक मंगलवार को यहां गांधी पार्क में दो घंटे का धरना किया जा रहा था। आज भी संघर्ष समिति के लोगों ने संयोजक निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में गांधी पार्क में धरना दिया और जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की पुरजोर मांग उठाई।
धरनास्थल पर वक्ताओं ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण इस क्षेत्र की परिस्थितियों के अनुकूल नहीं हैं, जिससे कई तरह की परेशानियां पैदा हो गई हैं। उन्होंने कहा कि समिति लंबे समय से आंदोलन कर इसे समाप्त करने की मांग उठा रही है, लेकिन सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और जब तक जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण समाप्त नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आज धरने में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, चंद्रशेखर बनकोटी, हेम चंद्र तिवारी, हेम चंद्र जोशी, चंद्रमणि भट्ट, प्रतेश पांडे, रोबिन भंडारी, प्रताप सिंह सत्याल बैठे।