HomeDelhiपालम एयरबेस पहुंचा विमान, मोदी और राजनाथ ने जनरल रावत को दी...

पालम एयरबेस पहुंचा विमान, मोदी और राजनाथ ने जनरल रावत को दी श्रद्धांजलि – कल होगा अंतिम संस्कार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को यहां पालम हवाई अड्डे पर देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा 11 अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने भी जनरल रावत को पुष्पांजलि अर्पित की। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव डाक्टर अजय कुमार भी इस मौके पर मौजूद थे।

मोदी, राजनाथ सिंह, डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट की और उन्हें ढांढस बंधाया।

ओमिक्रॉन खतरे के बीच सरकार का बड़ा फैसला, 31 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर रोक जारी

जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। जनरल रावत और अन्य सभी सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर अब से कुछ देर पहले वायु सेना के विशेष विमान से पालम हवाई अड्डा लाया गया था।

जनरल रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को 11 बजे उनके आवास तीन कामराज मार्ग पर लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा और दोपहर दो बजे उनके निवास से उनकी अंतिम यात्रा दिल्ली छावनी के बरार स्क्वेयर स्थित शवदाह गृह के लिए शुरू होगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सीडीएस बिपिन रावत समेत अन्य दिवंगतों के शवों को ले जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त

उत्तराखंड ब्रेकिंग : 23 सीपीयू कर्मियों का तबादला, भेजे गए मूल जिले व वाहिनी में

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments