अल्मोड़ा। आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस पर सोमवार को पतंजलि परिवार ने जड़ी—बूटी दिवस मनाया। पतंजलि योग समिति अल्मोड़ा के सदस्यों ने सिकुड़ा स्थित पंतजलि वन में जाकर जड़ी—बूटी गिलोय की डेढ़ सौ कटिंग लगाईं। इसके अलावा बाज, शहतूत, पदम, दाड़िम, तिमूर, कैल, तेजपत्ता आदि के सौ से अधिक पौधे लगाए। इस कार्यक्रम में किसान सेवा समिति के प्रदेश प्रभारी जसौद सिंह, भारत स्वाभिमान के प्रभारी रूप सिंह, जिला युवा प्रभारी अरूण नगरकोटी, रानीखेत जिला प्रभारी मनोहर सिंह, पतंजलि योग प्रचारक खष्टी बसेड़ा, सह प्रभारी महेश आर्या, किसान प्रभारी चंद्रशेखर बनकोटी, महिला प्रभारी माया भोज, तुलसी सिराड़ी, ज्योति सतवाल, दीवान सिंह चम्याल, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र बल्दिया, आनंद सिंह बिष्ट समेत कई लोग शामिल थे।