बागेश्वर। कपकोट के बाछम तोक मजुवा में एक खच्चर बिजली के करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने के लिए उसकी मालिकिन गई तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। इस घटना में महिला और खच्चर दोनों की मौत हो गई है। कपकोट के तहसीलदार के अनुसार घटना बाछम गांव के मजुवा तोक की है। यहां आज पूर्वाह्न 11 बजे के आसपास एक पालतू खच्चर बिजली की तारों की चपेट में आ गया। वह तारों करंट से बचने के लिए जूझ रहा था कि उसके मालिक तारा सिंह की 38 वर्षीय पत्नी गीता देवी उसे करंट से बचाने के लिए आगे आई और जैसे ही उसने खच्चर को छुआ वह भी करंट की चपेट में आ गई। कुछ देर में गीता देवी की भी मौत हो गई। इस घटना में खच्चर भी मारा गया।
बागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट के बाछम गांव में करंट की चपेट में आए खच्चर को बचाने के लिए आई मालिकिन, दोनों की मौत
बागेश्वर। कपकोट के बाछम तोक मजुवा में एक खच्चर बिजली के करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने के लिए उसकी मालिकिन गई तो…