हल्द्वानी न्यूज : अफसर खुद ही उड़ा रहे कोरोना के खिलाफ नियमों की धज्जियां
हल्द्वानी । कोविड-19 के नियमों की पालन कराने का पाठ पढ़ाने वाले अधिकारी स्वयं ही लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। विकासखण्ड के ज्येष्ठ प्रमुख अमित नेगी कनिष्ठ प्रमुख श्रीकांत पांडे व प्रमुख प्रतिनिधि भुवन प्रसाद द्वारा आज अचानक जब खण्ड शिक्षाअधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया तो वहाँ तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिनेश चंद्र पाठक स्वयं बिना मास्क पहने बैठे हुए दिखे उन्हें जब मास्क पहनने को कहा गया तो वह जनप्रतिनिधियों पर ही भड़क गए और बहस पर उतारू हो गए। जबकि लॉकडाउन के नियमों में साफ उल्लेख किया है किसी भी सरकारी कार्यालय में कोई भी अधिकारी बगैर मास्क अथवा कोई ब्यक्ति बगैर मास्क के नहीं होना चाहिए। किंतु लगता है खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों को वैश्विक माहमारी कोविड-19 का कोई ख़ौफ़ नहीं है ।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?