सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा सामान्य निर्वाचन—2022 को जिले में निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त दोनों सामान्य प्रेक्षकों ने जिले में पहुंचकर चुनावी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
गौरतलब है कि विधानसभा सल्ट, द्वाराहाट एवं रानीखेत के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हेमलता तथा विधानसभा अल्मोड़ा, जागेश्वर एवं सोमेश्वर के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पी. आकाश को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। शनिवार को सामान्य प्रेक्षक पी. आकाश ने नये कलक्ट्रेट में बने निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण कमेटी कक्ष तथा डीसीसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से निर्वाचन संबंधी कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।