HomeUttarakhandBageshwarगरुड़: आग से झुलसकर मरने वालों की संख्या पहुंची पांच

गरुड़: आग से झुलसकर मरने वालों की संख्या पहुंची पांच

✍️ मामले में आरोपी की पत्नी ने भी ऋषिकेष एम्स में तोड़ा दम

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लाक अंतर्गत रणकुड़ी गांव में धनतेरस की रात आग से झुलसकर मरने वाले ग्रामीणों की संख्या 05 हो गई है। उपचार के दौरान ऋषिकेश एम्स में आरोपी कुंदन नाथ की पत्नी बीना देवी ने भी शुक्रवार को दम तोड़ दिया है।

विदित रहे कि धनतेरस की रात राजस्व पुलिस क्षेत्र नौगांव के अंतर्गत रणकुड़ी गांव में नशे में धुत आरोपी कुंदन नाथ को ग्रामीण नारायण गिरी ने अपने घर में बंद कर दिया था। दोनों परिवारों के स्वजन मौके पर पहुंचे ही थे कि कुंदन ने घर में गैस सिलिंडर का रेगुलेटर खोलकर आग लगा दी थी, तब ग्यारह लोग आग से झुलसकर घायल हो गए थे। घायलों को एसटीएच, ऋषिकेश एम्स व महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून रेफर किया गया था। गुरुवर को उपचार के दौरान आरोपी की मां भगवती देवी पत्नी मदन नाथ, नारायण गिरी के पुत्र जीवन गिरी, विनोद गिरी व पत्नी मुन्नी देवी ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को आरोपी की पत्नी बीना देवी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। इधर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के, थानाध्यक्ष बैजनाथ पी एस नगरकोटी,राजस्व उप निरीक्षक कुंदन मेहता ने शुक्रवार को रणकुड़ी गांव जाकर घटनास्थल का जायजा लिया और ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी जुटाई। अन्य घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments