Almora News: बहुप्रतीक्षित रापड़—जीनापानी मोटरमार्ग का सपना होगा साकार, विधायक करन माहरा ने मंत्रोच्चार के बीच रखी नींव, विकास कार्यों के लिए हरसंभव प्रयास जारी— माहरा
सीएनई रिपोर्टर, भिकियासैंण/अल्मोड़ा
जिले के भिकियासैंण तहसील अंतर्गत दो दशक से प्रतीक्षित रापड़—जीनापानी मोटरमार्ग का सपना अब साकार होने जा रहा है। अब फिलहाल इसका रापड़ से पांच किमी तक इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है। आज क्षेत्रीय विधायक करन मेहरा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक करन माहरा ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के दर्जनों गांव लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वीकृत तथा प्रस्तावित अन्य विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं।
यहां उल्लेखनीय है कि यह सड़क लगभग दो दशक पहले मंज़ूर हो गई थी। सड़क के बनने से डुमडोली, ब्रह्म बाखली, नौघरिया, धारी गांव, सोली, तिरमोली, राजगांव, धनोली, हरनौली, डूमना, भौनली, सूणी आदि कई गांवों को लाभ होगा। फिलहाल रापड से धनोली के पास तक साढ़े पांच किलोमीटर मार्ग निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस मौके पर पंडित पीताम्बर दत्त पपनै ने विधिवत पूजा अर्चना की। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख चित्रा आर्या, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक विष्ट, न्याय पंचायत अध्यक्ष चंद्रेश रावत, कनिष्ठ प्रमुख दीपा कड़ाकोटी, जय प्रकाश नेगी, कृपाल सिंह नेगी, कैलाश पंत, नवीन जोशी, रमेश किरोला, मोहन सिंह विष्ट, दर्शन कडाकोटी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रकाश जोशी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि चन्द्र शेखर, कनिष्ठ अभियंता मंजू मेर, कांट्रेक्टर कृष्ण चन्द्र शर्मा सहित बहुत से ग्रामीण उपस्थित थे।
Almora : अल्मोड़ा से स्कूटी चोरने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी बरामद
अन्य खबरें
Uttarakhand Breaking : सड़क किनारे खड़े वाहन में गिरा विशाल बोल्डर, कैंटर स्वामी की दर्दनाक मौत
रेलवे खास : काठगोदाम-हावड़ा और लालकुआं-हावड़ा का इस दिन से होगा संचालन
उत्तराखंड में गिरता कोरोना ग्राफ : आज 5 मौतें, 220 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल