
सीएनई सहयोगी, दिल्ली
देश में महिला अपराध की घटनाओं में इजाफा होना चिंताजनक पहलू तो है ही, लेकिन इससे भी अधिक फिक्र में डालने की बात तो यह है कि घृणित किस्म के यौन अपराधों में नाबालिक संलिप्त हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज देश की राजधानी दिल्ली से आया है, हां एक 14 साल की लड़की के साथ एक 17 साल के किशोर ने दुष्कर्म किया है, जबकि उसके तीन अन्य साथियों ने इस कार्य में उसका सहयोग दिया। सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला ग्रेटर कैलाश-एक का है। पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को पकड़ लिया है। किशोरी नाबालिग आरोपी को जानती थी और उसके साथ काम करती थी। दक्षिण जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने चारों आरोपियों को पकडने की पुष्टि की है। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार 14 वर्षीय किशोरी के साथ चार लड़कों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने की सूचना 19 दिसंबर को मिली थी। सूचना के बाद ग्रेटर कैलाश-एक थानाध्यक्ष रितेश कुमार अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर मिली पीड़ित किशोरी ने बताया कि वह जेजे कॉलोनी, मदनपुर खादर इलाके में रहती है और ग्रेटर कैलाश-एक में चार महीने से घेरलू सहायिका के रूप में काम करती है। गांव बेनीखेड़ा, जिला फतेहपुर, यूपी निवासी 17 वर्षीय नाबालिग उसके साथ काम करता था। उसने एक महीने पहले नौकरी छोड़ दी थी। उसकी लड़के के साथ दोस्ती थी और उससे फोन पर बात करती थी। वह किशोरी को ग्रेटर कैलाश में एक जगह ले गया। वहां उसके पहले से तीन दोस्त मौजूद थे। ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने पोक्सो व दुष्कर्म का मामला दर्जकर गांव बेनीखेडा जिला फतेहबाद, यूपी निवासी शिवम उफ भोला (20), हरीशंकर उर्फ रामू (30) और गांव उमरवाडा, जिला भानवाडा, महाराष्ट्र (18) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नाबालिग को पकड़ लिया। इस मामले में सनसनीखेज खुलासा यह हुआ है कि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नाबालिग ने ही किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। बाकी आरोपियों को सहायता करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।