अल्मोड़ा व बागेश्वर में चला नशामुक्ति भारत के तहत चला हस्ताक्षर अभियान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: नशामुक्त भारत अभियान के तहत आज अल्मोड़ा व बागेश्वर जनपद में नशे से दूर रहने व नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला। जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस कार्मिकों व अन्य लोगों ने हस्ताक्षर किए। इसके अलावा नशामुक्ति अभियान की सफलता के लिए योगदान देने की शपथ दिलाई गई।
अल्मोड़ा: यहां समाज कल्याण विभाग ने आज दगड़िया कार्यकम के तहत नशा मुक्ति का संदेश दिया और हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिला समाज कल्याण अधिकारी अराधना त्रिपाठी ने बताया कि राजकीय अनुसुचित जाति छात्रावास फलसीमा अल्मोड़ा, राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा, राजकीय पॉलीटेक्निक अल्मोड़ा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्र अल्मोड़ा में अभियान चला। इसके अलावा विकासखण्डों में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नशामुक्त भारत अभियान से सम्बन्धित हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग किया गया। दूसरी ओर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने नशा मुक्त भारत हस्ताक्षर अभियान बैनर पर हस्ताक्षर करते हुए पुलिस महकमे में अभियान की शुरुआत कराई और नशा मुक्त भारत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सभी कार्मिकों को प्रेरित किया गया। पुलिस के अन्य शाखाओं व थानों में भी अभियान चला। वहीं लोगों को जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी।
बागेश्वर: यहां नशे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि समाज में नशे के बढ़ते प्रचलन पर प्रभावी रोकथाम जरुरी है। उन्होंने युवाओं में इसके लिए जागरूकता पर खासा जोर दिया। इस मौके पर डीएम समेत पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, एसडीएम अनुराग आर्य सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर नशा मुक्ति का संदेश दिया। इस मौके पर विकास भवन एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित जनपद के अन्य कार्यालयों में भी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली।
दूसरी तरफ यहां पुलिस ने नशा मुक्ति के लिए जन जागरूकता अभियान छेड़ा और ढाबों, सार्वजनिक स्थलों तथा बाजार क्षेत्र में नुक्कड़ सभाएं कीं। लोगों को नियमों की जानकारी दी। उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नशा मुक्ति एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।