हल्द्वानी। ओखलकांडा के धैना गांव के सरपंच की पत्नी की आदमखोर गुलदार ने हत्या कर दी। एक सप्ताह में आदमखोर ने आज उन्हें अपना तीसरा शिकार बनाया। इससे पहले एक दो छात्राओं की वह हत्या कर चुका है। ग्रामीणों ने आदमखोर का आतंक तारी है। उन्होंने एसडीएम व वन विभाग के अधिकारियों से फोन पर आग्रह किया है कि आदमखोर को मारने के लिए तुरंत शिकारी को क्षेत्र में भेजा जाए।
बागेश्वर ब्रेकिंग: तड़के नाग कन्याल में चाचा के घर में की चोरी, दोपहर को पकड़ा गया नालायक भतीजा
नौलिया पंचायत के प्रधान मदन सिंह नौलिया ने सीएनई को बताया कि आज शाम लगभग चार बजे धैना के सरपंच की पत्नी हरीश सिंह की पत्नी खिमुली देवी अपनी बेटी के साथ बकरियों को चराने के लिए निकली थी। वहां बेटी के सामने ही 46 वर्षीय खिमुली देवी पर तेंदुए ने हमला कर दिया।
घबराई सरपंच की बेटी भाग कर गांव मं आई और और मां पर तेंदुए के हमले की जानकारी ग्रामीणों को दी लेकिन तब तक तेंदुआ खिमुली देवी को जंगल के अंदर ले जा चुका था। सूचना पर ग्रामीण लाठी डंडों से लैस होकर जंगल में गए जहां उन्हें रक्त रंजित खिमुली देवी मिल गईं। उन्हें तत्काल चिकित्सालय लेजाने की व्यवस्था की गई लेकिन गांव से 10—15 किमी आगे जाते ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं
हम आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह में तेंदुए ने इस क्षेत्र में यह तीसरी मानव हत्या की है। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे तो लगाए हैं लेकिन उनमें वह कैद नहीं हो रहा है।
वाह धरती के भगवान ! एक दिन के बच्चे से लेकर 90 साल के बुजुर्ग तक ने हराया कोरोना, आपके लिए एक सेल्यूट तो बनता है
नौलिया के ग्राम प्रधान मदन सिंह नौलिया ने बताया कि उन्होंने एसडीएम व वन विभाग के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी देते हुए अपने क्षेत्र की जनता को रोष भी जता दिया है। एसडीएम ने कहा है कि जल्दी इस गुलदार का इंतजाम करने के लिए वन विभाग से कहेंगे।