सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
तहसील के खबडोली गांव में एक मकान में चोरी का प्रयास हुआ। चोरों ने घर के ताले तोड़ डाले। बुर्जुगों को ताला टूटने की भनक लगने पर चोर वहां से फरार हो गए। जिससे गांव में दहशत का माहौल है।
खबडोली गांव निवासी हेम चंद्र कांडपाल ने बताया कि वह गांव की बारात में शामिल होने गए थे। उनका परिवार भी उनके साथ था। घर में ताला लगाया गया था। उस दौरान कई फेरीवाले भी गांव में आए हुए थे। वह देर शाम घर लौटे और उनके घर का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने अंदर देखा लेकिन कोई सामान चोरी नहीं हुआ था। जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली। उन्होंने बताया कि गांव में अधिकतर लोग बारात में थे। घर पर बुजुर्ग ही थे। उन्हें ताला टूटने की भनक लग गई। उन्होंने शोरगुल मचाया और जिसके बाद अज्ञात चोर वहां से भाग गए। चोरी होने से बच गया।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में फेरीवालों का आना—जाना लगा हुआ है। वह बिना अनुमति के ही गांव में सामान बेचने का काम कर रहे हैं। उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। इधर, कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि फेरीवालों का शत—प्रतिशत सत्यापन कराया जा रहा है।