रुद्रपुर। हाईकोर्ट के निर्देश पर कोविड केयर सेंटर्स की जांच के लिए गठित की गई समिति ने आज रुद्रपुर के कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण किया। मेडिकल कालेज स्थित कोविड सेंटर में लोगों की भीड़ देखकर समिति के सदस्य नाराज दिखाई पड़े। उन्होंने मडिकल कालेज व चिकित्सालय प्रबंधन को कोविड केयर सेंटर के आसपास भीड़ न होने व कोरोना पीड़ितों के लिए बनने वाले भोजन की कैंटीन काफी दूरी पर होने पर अपनी नाराजगी जाहिर की। समिति ने आनंदम गार्डन स्थित बनाई गई अस्थाई जेल का भी निरीक्षण किया। यहां कोरोना संक्रमित सजायाफ्ता और विचाराधीन अपराधियों को रखा गया है। समिति में बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिवाकर पांडेय और कलेक्ट्रट प्रभारी नरेश चंद्र दुर्गापाल शामिल थे।
उत्तराखंड : एक नवंबर से खुलेंगे स्कूल, पहले चरण में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं लगेंगी
नहीं गलेगा-सालों चलेगा नया PVC आधार कार्ड, घर बैठे ऐसे मंगाएं