ALMORA NEWS: राज्यपाल को खूब भाया चौबटिया, प्राकृतिक छटा की तारीफ की, राज्यपाल बोली-चौबटिया उद्यान देगा विदेशी फलों का स्वाद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/रानीखेत अब भारत के लोग अपने ही देश में विदेशी फलों को खाने का आनन्द ले सकते हैं। यह बात प्रसिद्ध चौबटियाउद्यान के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/रानीखेत

अब भारत के लोग अपने ही देश में विदेशी फलों को खाने का आनन्द ले सकते हैं। यह बात प्रसिद्ध चौबटियाउद्यान के निरीक्षण के दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कही। राज्यपाल ने चौबटिया से चहुंओर प्राकृतिक छटा और हिमालय के विहंगम दृश्य को निहारा और वह प्राकृतिक सौंदर्य से काफी अभिभूत हुई। जिसकी उन्होंने प्रशंसा की।
अपने दो दिवसीय रानीखेत भ्रमण के दौरान प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने चौबटिया स्थित प्रसिद्ध एप्पल गार्डन के निरीक्षण पर पहुंची। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि चैबटिया उद्यान में अमेरिकन, आस्टेªलियन एवं स्काॅटलैड समेत विभिन्न प्रजाति के सेब के पेड़ लगाये जा रहे हैं और इससे यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना साकार होगा। उन्हांेने कहा कि भविष्य में यह गार्डन अधिकाधिक फलों का उत्पादन तो करेगा ही, साथ ही अधिकाधिक लोगांे को स्वरोगार भी मुहैया करायेगा। इस बीच राज्यपाल ने सेब के का पौधा रोपण भी किया और अपने विचार विजिटिंग बुक में साझा किये। उन्होंने महिला समूह की महिलाओं से बातचीत भी की। भ्रमण के दौरान उन्होंने चहुंओर प्राकृतिक छटा का अवलोकन किया और कहा कि यहां से दिखने वाला हिमालय का विहंगम दृश्य मंत्रमुग्ध करने वाला है। उन्होंने कहा कि यहां वनों की सुन्दरता को निहारा और काफी प्रशंसा की।
इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिले में विकसित की जा रहीं अनेक नर्सरियों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही जनपद के प्रगतिशील किसानों के बारे में जानकारी दी। इस बीच राज्यपाल ने कहा कि वे कृषि मंत्री से वार्ता करके उनसे बेहतर कार्य करने वाले उन्नतशील किसानों को पुरस्कृत करने की बात कहेंगी। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि चैबटिया में एक विश्राम गृह का निर्माण किया जाए, ताकि अधिकाधिक पर्यटक यहां पर रूक सकें। राज्यपाल ने जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे कार्यों पर संतोष जताया और कहा कि ऐसे बेहतर कार्य से पर्यटन व्यवसाय बढ़ेगा।
इस अवसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट््ट, एडीसी राज्यपाल मुदित सूद, संयुक्त मजिस्टेªट रानीखेत अपूर्वा पाण्डे, सीओ वीर सिंह, संयुक्त उद्यान निदेशक हरीश चन्द्र तिवारी, उप निदेशक उद्यान डा. बीके गुप्ता, मुख्य उद्यान अधिकारी टीएन पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *