सीएनई रिपोर्टर, सल्ट/अल्मोड़ा
साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद अल्मोड़ा के सल्ट में आयोजित 5 दिनी मार्चुला एडवेंचर मीट-2021 के द्वितीय संस्करण का आज मंगलवार को समापन हो गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) गोविन्द सिंह पिलख्वाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जनपद अल्मोड़ा को साहसिक खेलों में अग्रणी बनाया जा सकता है, ताकि पर्यटन को बढ़े और रोजगार मिलने के साथ ही प्रदेश की आय में इजाफा हो।
श्री पिलख्वाल नेे कहा कि जिला प्रशासन का यह आयोजन सराहनीय पहल है। इससे स्थानीय होटल व रिजाट्र्स को भी फायदा हो रहा है। उपाध्यक्ष ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये वे अपने स्तर हर सम्भव सहयोग करेंगे। उन्होंने साहसिक गतिविधियों में भी भाग लिया। इस पांच दिवसीय मार्चुला एडवेंचर मीट के दौरान विभिन्न साहसिक गतिविधियां आयोजित हुई। जिनमें पर्यटकों द्वारा पूरे एडवेचंर मीट का लुफ्त उठाया गया। एडवेचर मीट में पैराग्लाइडिंग, ट्रेल रन, माउंटेन बाइकिंग, रिवर, क्रॉसिंग, जोरबिंग, वॉटर रोलिंग, ऑफ-रोडिंग, हाइकिंग, सफारी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। अन्य गतिविधियों में जैसे एयर बैलून राइड, रॉक क्लाइम्बिंग, जुमरिंग, वॉटर रोलर, जोरबिंग, क्लिफ जंपिंग, जिप लाइन, क्याकिंग, वाटर मेडिएशन, एंगलिंग खेलों का आयोजन हुआ। समापन मौके पर उप जिलाधिकारी सल्ट शिप्रा जोशी पाण्डे, उप जिलाधिकारी अल्मोड़ा गौरव पाण्डे, खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई, नरेन्द्र कुमार, तहसीलदार दलीप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी रवि कुमार सैनी समेत शिक्षा विभाग, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस कर्मी मौजूद थे।
ALMORA NEWS: सल्ट में पांच दिनी मार्चुला एडवेंचर मीट का समापन, साहसिक खेल बढ़ायेंगे रोजगार, पर्यटन व आय-पिलख्वाल
सीएनई रिपोर्टर, सल्ट/अल्मोड़ासाहसिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद अल्मोड़ा के सल्ट में आयोजित 5 दिनी मार्चुला एडवेंचर मीट-2021 के द्वितीय संस्करण का…