अल्मोड़ा न्यूज: रैलाकोट के नाम रहा टूर्नामेंट का फाइनल, मुख्य अतिथि कर्नाटक ने कहा—नशे से दूर रहें खिलाड़ी, कमलेश मैन आफ दी मैच तथा सुमित मैन आफ दी सीरीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानिकटवर्ती रैलाकोट के परेडखेत में कई दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जय गोलू क्रिकेट क्लब रैलाकोट के नाम रहा।…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
निकटवर्ती रैलाकोट के परेडखेत में कई दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जय गोलू क्रिकेट क्लब रैलाकोट के नाम रहा। फाइनल में मैन ऑफ द मैच कमलेश जीना व मैन ऑफ द सीरीज सुमित जीना रहे। समापन कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी बिट्टू कर्नाटक उपस्थित रहे।
जय गोलू क्रिकेट क्लब के तत्वाधान यह टूर्नामेंट आयोजित हुआ। इसके रोचक मुकाबले में जय गोलू क्रिकेट क्लब रैलाकोट की टीम ने मेहरा स्पोर्ट्स की टीम को 8 रनों से पराजित किया। जय गोलू क्रिकेट क्लब रैलाकोट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 108 रन बनाए जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहरा स्पोर्ट्स की टीम 15 ओवर की अंतिम गेंद पर 100 रनों पर सिमट गई। फाइनल मैच का कमलेश जीना मैन ऑफ द मैच, सुमित जीना मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बैट्समैन, अर्जुन अटवाल बेस्ट बॉलर तथा गौरव बिष्ट बेस्ट विकेट कीपर घोषित हुए।
समापन में मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक ने खिलाड़ियों को उत्तराखंड क्रिकेट के भविष्य के बारे में बताया। उन्होंने विजयादशमी की बधाई देते हुए युवाओं से नशे व बुरे कार्यों से दूर रहने की अपील की। श्री कर्नाटक ने युवाओं को आश्वस्त किया कि मिट्टी की पिच को जल्दी ही सीमेंट की पिच में परिवर्तित कर युवाओं को बेहतर अभ्यास की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। फाइनल मुकाबले में कॉमेंट्री दीपक मेहता द्वारा की गई। रोमांचक फाइनल को देखने के लिए रैलाकोट के परेड ग्राउण्ड में मुख्य रुप से कैलाश मेहरा, पूर्व प्रधान संजय बिष्ट, पूरन सिंह महरा, देवेंद्र कनवाल, कैलाश सिंह राणा, गणेश रावत, प्रदीप राणा ( आयोजक), कमलेश जीना, विजय सिंह बिष्ट, गौरव जीना, शुभम जीना, सूरज ठठोला, गणेश सिंह बिष्ट, पंकज बिष्ट, रोहित जोशी, राकेश जोशी, करण मेहरा, अमन रावत, देव बिष्ट समेत सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *