देहरादून। उत्तराखंड में लगातार पांचवें दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच सौ से नीचे रहा। लेकिन मरने वालों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा ही रही। आज पूरे प्रदेश में 429 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 827 लोग कोरोना पर पार पाकर घरों को लौटे। अब प्रदेश में 6145 लोग कोरोना संक्रमित बचे हैं। आज सूबे में 14 कोरोना संक्रमितों ने अलग अलग चिकित्सालयों में दम भी तोड़ा।
आज देहरादून में सबसे ज्यादा 157,हरिद्वार में 55, नैनीताल में 42, यूएस नगर में 40,पिथौरागढ़ में 24, पौड़ी और चंपावत में 22—22, अल्मोड़ा में 17,उत्तरकाशी में 14, रुद्रप्रयाग व चमोली में 12—12, बागेश्वर में नौ और टिहरी में तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले।
इसके आलावा आज प्रदेश में 14 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई, इनमें हिमालयन हास्पिटल में 6, महंत इंद्रेश चिकित्सालय देहरादून में 6 और मेडिसिटी हास्पिटल रुद्रपुर में दो लोगों ने दम तोड़ा।