👉 ब्लाक संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय, आंदोलन की धार तेज होगी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कांडा कमस्यार ब्लॉक संघर्ष समिति की बैठक में कांडा को पृथक विकासखंड बनाने की मांग को लेकर लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया गया। तय हुआ कि इस मामले समिति के लोग सीएम व नीति आयोग के अध्यक्ष से मिलेंगे। साथ ही 15 अगस्त को अपने नजदीकी विद्यालय में एकत्र होकर आंदोलन की धार तेज करेंगे।
सोमवार को भंडारीगांव में स्थित बारातघर में क्षेत्र के लोग एकत्रित हुए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से अलग ब्लॉक की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को मानने के बजाए उसे उलझा रही है। बैठक में तय किया गया कि इस मामले को लेकर क्षेत्र के लोग 20 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलेंगे। 23 अगस्त को नीती आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की जाएगी। समिति अध्यक्ष गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि कांडा कमस्यार का विकास तब तक संभव नहीं, जब तक की यहां विकासखंड की स्थापना न हो जाए।
उन्होंने क्षेत्रीय जनता का आह्वान किया और बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नही होगी हम चैन की नींद नही सोऐंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सभी क्षेत्रवासी अपने नजदीकी विद्यालय मे पहुंचकर अध्यक्ष नीति आयोग के नाम ज्ञापन सोंपेगे। बैठक का संचालन संचालन समिति सचिव सुरेश रावत ने किया। इस मौके पर सोहन सिंह रावत,महिव किशोर, प्रयाग सिंह भंडारी, राजेंद्र गैड़ा, आलम सिंह मेहरा, महेश राठौर, राजेंद्र सिंह राठौर, हयात धपोला, केवलानंद पांडेय आदि मौजूद रहे।