HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: आश्रम के बुजुर्गों व बालिकाओं को कोई परेशानी न होने पाए—...

बागेश्वर: आश्रम के बुजुर्गों व बालिकाओं को कोई परेशानी न होने पाए— आशीष

✍️ जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम एवं बालिका आश्रम पद्धति का निरीक्षण किया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शुक्रवार को वृद्धाश्रम व बालिका आश्रम पद्धति में जाकर बुजुर्गों एवं बालिकाओं से मुलाकात की। उनका हाल-चाल जाना। उन्हें फल वितरण किए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि आश्रम में रह रहें बुजुर्गों किसी भी चीज की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देने के साथ ही आश्रम में स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सर्द मौसम को देखते हुए बुजुर्गों एवं बालिकाओं को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े, कंबल आदि जरूरी सामान की पर्याप्त उपलब्धता बनाएं रखें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे उसका उपयोग कर सके। जिलाधिकारी ने आश्रम पद्धति में बालिकाओं की सुरक्षा के कड़े प्रबंधन करने और आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल,जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub