पाल नहीं सकती थी मां, जन्म क्यों दिया ! कुत्ता मुंह में लिए घूम रहा था नवजात

CNE DESK/यदि यह भ्रूण बोल सकता तो कहता, ”मां यदि पाल नहीं सकती थी, तो मुझे जन्म ही क्यों दिया। क्या अपराध था ​मेरा कि…

कुत्ता मुंह में लिए घूम रहा था नवजात

CNE DESK/यदि यह भ्रूण बोल सकता तो कहता, ”मां यदि पाल नहीं सकती थी, तो मुझे जन्म ही क्यों दिया। क्या अपराध था ​मेरा कि इस संसार में आते ही तूने मेरी जान ले ली।”

दरअसल, यह मामला काशीपुर का है, जहां मानवता शर्मसार हो गई है। आज यहां एक आवारा कुत्ता कुछ मुंह में दबाए घूम रहा था। जब एंबूलेंस चालक ने ध्यान से देखा तो मानव भ्रूण था। एक जवजात का शव। जिसे किसी मां ने पैदा होते ही लोक लाज के भय या अन्य किसी कारण से फेंक दिया होगा।

नहीं बख्शे जायेंगे दोषी

जिसके बाद उसने स्थानीय लोगों व पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। बता दें कि यह मानव भ्रूण छह से सात माह का लग रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *