✍️ जिला व महिला अस्पताल के संचालक मंडल व प्रबंधन समिति की बैठक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय के संचालक मंडल व प्रबंधन समिति की बैठक आज जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। जिसमें अस्पताल के बजट 2024-25 को व्यय करने की स्वीकृति, धुलाई व्यवस्था, आहार व्यवस्था, आवश्यक औषधि, कंप्यूटर सामग्री तथा अन्य सामग्री की ई निविदा संपन्न कराने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए और इन पर जिलाधिकारी ने अपनी सहमति प्रदान की।
जिलाधिकारी ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि अनुमोदित सभी कार्यों को समय से करते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाए तथा लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला अस्पताल के आपरेशन थियेटर को जल्द से जल्द संचालित किया जाए। अस्पताल में लिफ्ट के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इसके लिए जल्द से जल्द सभी औपचारिकताओं को पूरा करें, जिससे मरीजों एवं अन्य तीमारदारों को इसका लाभ मिल सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पंत, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी गड़कोटी, मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी, विधायक प्रतिनिधि अशोक पांडे, रेडक्रॉस प्रतिनिधि केवल सती समेत अन्य उपस्थित रहे।