बागेश्वर: दर्जा मंत्री के दखल से बैजनाथ में प्रभारी चिकित्साधिकारी व चिकित्सकों के बीच विवाद खत्म

✍️ डा. गुप्ता से चार्ज हटाया, डा. बंसल को बनाया प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में प्रभारी चिकित्साधिकारी व चिकित्सकों के…

दर्जा मंत्री के दखल से बैजनाथ में प्रभारी चिकित्साधिकारी व चिकित्सकों के बीच विवाद खत्म
















✍️ डा. गुप्ता से चार्ज हटाया, डा. बंसल को बनाया प्रभारी चिकित्साधिकारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में प्रभारी चिकित्साधिकारी व चिकित्सकों के बीच चल रहा विवाद अब दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट के दखल के बाद समाप्त हो गया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वीके गुप्ता से प्रभारी का चार्ज हटा कर उन्हें कार्यमुक्त कर दिया है। डॉ. बंसल को बैजनाथ का प्रभारी चिकित्साधिकारी बनाया गया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में दो सप्ताह से चिकित्सकों के मध्य चल रहा विवाद सोमवार को दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार आदित्य तिवारी के दखल के बाद लगभग समाप्त हो गया है। विवादित प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वीके गुप्ता से प्रभारी चिकित्साधिकारी का चार्ज हटा कर उन्हें जिला चिकित्सालय बागेश्वर के लिए कार्यमुक्त कर दिया है जबकि डॉ. बंसल को प्रभारी चिकित्साधिकारी का चार्ज सौंपा गया है। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा कर्मियों से आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करने को कहा। सीएमओ डा. कुमार आदित्य तिवारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बैजनाथ अतिशीघ्र रिक्त पदों पर भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति हो जायेगी। जिससे आम जनता को चिकत्सा संबंधित सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने चिकित्सको से मरीजो को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *